पटना यूनिवर्सिटी में 143 गेस्ट फैक्लटी की नियुक्ती को हरी झंडी
पटना। पटना यूनिवर्सिटी में 143 गेस्ट फैक्लटी की नियुक्ती को हरी झंडी मिल गई है। सिंडिकेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। बताते चलें कि यूनिवर्सिटी में 13 सब्जेक्ट के लिए 143 गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ती होनी है। यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि चयनित गेस्ट फैकल्टी को एक जुलाई तक योगदान देना है। अगर वे एक जुलाई तक योगदान नहीं कर पाते हैं तो हर हाल में 15 जुलाई तक योगदान करना अनिवार्य होगा। 15 जुलाई के बाद उनकी दावा वीसी प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि सीबीसीएस आरंभ करने के लिए शिक्षकों की कमी थी, इसको देखते हुए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इन 143 नए अतिथि शिक्षकों के साथ साथ 83 पुराने अतिथि शिक्षकों का भी नवीकरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बीपीएससी से भी 22 शिक्षकों के नाम की अनुशंसा पटना विश्वविद्यालय को मिल चुकी है।