याचना नहीं अब रण होगा, युद्ध बड़ा भीषण होगाः तेज प्रताप
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने सीबीआइ रेड के बाद ट्वीट पर ट्वीट कर हलचल मचा दी है। तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि याचना नहीं अब रण होगा, युद्ध बड़ा भीषण होगा। तेज प्रताप गरीबों को न्याय दिलाने के लिए जन शक्ति हिन्द फौज के गठन की बात कह रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जन शक्ति हिन्द फौज का लोगों भी जारी किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि याचना नहीं अब रण होगा, युद्ध बना भीषण होगा। आगे लालू यादव के बेटे ने लिखा है कि गरीबों को न्याय दिलाने के लिए जन शक्ति हिन्द फौज लड़ेगा। इससे पहले तेजप्रताप ने ट्वीट करके सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर भी निशाना साधा था। जिसमें एक एक कार्टून ट्वीट कर सीएम नीतीश को बिहार की सत्ता की कुर्सी पर बंधा हुआ दिखाया गया था और बगल में सुशील मोदी को खड़ा दिखाया गया । एक अन्य ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने कहा था कि यादव की ताकत से पूरा ब्रह्मांड डोलता है।

