सिमडेगा जेल में छापेमारी, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जेल में रविवार यानि आज दिन के 12 बजे DC अजय कुमार के आदेश पर SP सौरभ कुमार और SDO प्रभात ज्ञानी के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सभी वार्ड, अस्पताल, महिला वार्ड की गहनता से तलाशी ली मगर कुछ हाथ नहीं लगा है। सूत्रों के अनुसार,गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय उर्फ मोनू के सेल में कोने-कोने तक की तलाशी SP ने अपने सामने कराई.

वहीं मंडल कारा सिमडेगा में हुई इस औचक छापामारी से जेल में हड़कंप मच गया। इस छापामारी में एसपी सिमडेगा के साथ एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर साथ-साथ दो दर्जन से अधिक एसआई तथा एएसआई शामिल थे। यह छापामारी लगभग डेढ़ घंटे तक चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *