मुख्य सचिव रैंक के अफसर एनएन सिन्हा ने भी पूजा सिंघल को आरोप मुक्त करने पर जताई थी असहमति
ईडी ने मांगी मनरेगा घोटाला और कठोतिया कोल माइंस जमीन में गड़बड़ी में ऐसी भी जांच की अनुमति नहीं देने वाली फाइल
रांची। झारखंड कैडर की आईएएस अफसर पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है सूत्रों के अनुसार अब ईडी ने मनरेगा घोटाला और कठोतिया कोल माइंस जमीन में गड़बड़ी के मामले में एसीबी की अनुमति नहीं देने वाली फाइल मांगी है। इसकी वजह यह है कि ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं जो कार्रवाई के लिए पर्याप्त माने जा रहे हैं ईडी इन मामलों की भी जांच हर एंगल से करना चाह रही है। बताते चलें कि चतरा और खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले मामले में जब पूजा सिंघल के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसीडिंग शुरू की गई थी तब यह रिपोर्ट कार्मिक विभाग के पास पहुंची थी तभी कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे ने ग्रामीण विकास विभाग से राय लेने की बात कहकर फाइल आगे बढ़ाई थी इस पर तत्कालीन ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा ने आईएएस पूजा सिंघल पर लगे आरोपों पर उन्हें दोषमुक्त करने संबंधी प्रस्ताव पर असहमति जताई थी। इसके बावजूद भी सरकार ने ऐसी भी जांच की अनुमति नहीं दी वही पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त एनके मिश्रा ने भी जो जांच रिपोर्ट सौंपी थी उसमें पूजा सिंघल को दोषी पाया गया था।

