नीतीश की अग्निपरीक्षा,कौन किसके साथ,पास या फेल !
पटना: बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। विधानसभा के पटल पर सीएम नीतीश कुमार विश्वासमत हासिल करेंगे। इसको लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों के विधायक रेस में हैं।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अनुसार विधानसभा पटल पर खेला होने की बात कह चुके हैं और नीतीश कुमार बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस के कई नेता भी डंके की चोट पर कह रहे हैं कि नीतीश कुमार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। वहीं एनडीए के घटक दल जेडीयू,बीजेपी,हम और निर्दलीय के विधायक एक जुट होने का दावा कर रहे हैं।
राजद और कांग्रेस के दावे से सरकार का पसीना छूट रहा है। फ्लोर टेस्ट में क्या होगा यह तो कुछ ही देर में पता चल जायेगा।
वैसे आपको बताते चले कि एनडीए के पास 128 है। इसमें Bjp- 78,Jdu- 45 Ham- 4 हैं। वही महागठबंधन के पास 114 है। जिसमे Rjd-79,
Congress-19, Left-16है।जेडीयू के तीन विधायक अबतक नहीं पहुंचे हैं..

