जी-20 के भोज में शामिल होने दिल्ली जायेंगे नीतीश
पटना: नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 समिट के लिए मंच सज चुका है. इस बीच खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार जी 20 के भोज में शामिल होंगे. दरअसल, राष्ट्रपति भवन ने सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा है तो शिष्टाचार के तौर पर सीएम भी जा रहे हैं। हां, यह देखनेवाली बात होगी कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आमने सामने मुलाकात होती है या नहीं। 9 सितंबर को जी 20 रात्रिभोज के लिए प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम पर निमंत्रण भेजा है. इसको लेकर केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी को विपक्ष के नेता घेर रहे हैं. ‘इंडिया’ और भारत को लेकर मचे घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार का शनिवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना है. शनिवार को वह दिल्ली जाएंगे.’इंडिया’ शब्द को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग घबराए हुए हैं. ‘इंडिया’ शब्द से इन लोगों की घबराहट साफ दिख रही है. यह लोग हताशा में हैं इसलिए नाम बदलेंगे, नाम बदलने से क्या होगा? इस देश की जनता में उनके खिलाफ अविश्वास है उसको कहां से मिटाएंगे? ड्रामा जितना करना है करते रहें.

