बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ी बिना इंटरव्यू ग्रेड वन ऑफिसर बनेंगे : नीतीश
पटना : पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में गुरुवार को नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलिटिक्स मीट कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ी अब बिना इंटरव्यू दिए सीधे ग्रेड वन ऑफिसर बनेंगे।
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि जब वे 2002 में रेल मंत्रालय का काम देख रहे थे तो उसी समय उन्होंने खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का निर्णय लिया था। ये काम पूर्व पीएम श्रद्धेय स्व. अटल जी के नेतृत्व में किया गया था। उन्होंने कहा कि अटल जी के समय में सबसे पहले रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम उनके द्वारा ही शुरू किया गया था। सीएम ने कहा कि 2012 में भी खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार सरकार के द्वारा नौकरी दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब तक 235 खिलाड़ियों को बिहार सरकार ने नौकरी दी है और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार सरकार नौकरियां देगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अबतक ग्रेड 3 में नौकरी दी जा रही थी लेकिन अब बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा में ग्रेड वन ऑफिसर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बनाएंगे। सीएम ने कहा कि बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड वन के स्तर पर नौकरी देंगे।
मोइनुल हक स्टेडियम में जल्द इंटरनेशनल मैच होगा : तेजस्वी
इस मौके पर मौजूद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच होगा। तेजस्वी ने कहा कि हमें याद है कि मोइनुल हक स्टेडियम में एक बार इंटरनेशल मैच हुआ था, लेकिन उसके बाद कभी भी यहां इंटरनेशनल मैच का आयोजन नहीं हुआ। जल्द ही यहां इंटरनेशनल मैच का आयोजन होगा।
मैं भी खिलाड़ी रह चुका हूं
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं भी खिलाड़ी रह चुका हूं। सभी खिलाड़ी एक साथ एक ही थाली में भोजन करते हैं। क्या अमीर, क्या गरीब, न धर्म का बंधन होता है, न ही खिलाड़ियों के बीच जाति का दीवार होती है। सब चीजों को भूला कर खिलाड़ी खेल भावना को ऊपर रखते हुए खेलते हैं और अपने राज्य व देश का नाम रोशन करते हैं।

