तेजस्वी के दवाब में हेलिकॉप्टर खरीद रहे हैं नीतीश : सुशील मोदी
पटना : बिहार सरकार द्वारा जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं। जब नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में अब तक कोई विमान-हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा, तब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए यह खरीद करवाना चाहते हैं?
सुशील मोदी ने कहा कि जो जेट विमान खरीदा जाने वाला है, उसे बिहार के केवल चार हवाई अड्डों के रनवे पर उतारा जा सकता है। अब राज्य सरकारें नया विमान या हेलीकाप्टर खरीदने के बजाय इसे किराये पर लेना किफायती समझती हैं। विमान खरीदने पर पायलट, इंजीनियर की नियुक्ति से लेकर इसके रख-रखाव पर भारी खर्च करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे समय में भी हेलीकॉप्टर खरीदने की चर्चा दो तीन बार हुई थी, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। हेलीकॉप्टर और जेट खरीदना बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ी बात मेंटेनेंस को लेकर है। मोदी ने कहा कि हमारा हेलीकॉप्टर इसलिए खराब हो गया, क्योंकि हम मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं कर सके। मेंटेनेंस पर काफी खर्च होता है। ऐसे में खरीदकर मेंटेन करना संभव नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर खरीदने के पीछे बिहार सरकार की मंशा साफ तौर पर दिखती है। अब तेजस्वी यादव आने वाले दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, ऐसे में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के प्रेशर में जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला कर रहे हैं।
2024 के लिए देशव्यापी दौरे मद्देनजर फैसला
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश इसलिए भी इनको खरीदना चाह रहे हैं, क्योंकि विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए वे देशव्यापी दौरे पर निकलने वाले हैं। ऐसे में वे जेट का उपयोग पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कैंपेन में करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए नहीं, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यह उठाया गया कदम है। साथ ही नीतीश कुमार से पुनर्विचार करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि यह गरीब जनता के पैसे का सवाल है।

