सिरका खुली खदान का एनआईटी दल ने किया ड्रिलिंग व ब्लास्टिंग का निरीक्षण
गिद्दी। अरगड्डा प्रक्षेत्र के सिरका खुली खदान में एनआईटी राउरकेला की टीम द्वारा किए जा रहे ड्रिलिंग व ब्लास्टिंग के साइंटिफिक पद्धति की स्टडी के लिए पहुंचकर उसका निरीक्षण किया गया। उक्त टीम डॉ बीके पाल के नेतृत्व में कोल माइन्स रेगुलेशन 2017 के अंतर्गत निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण का काम 2 से 4 दिन तक चलेगा। मौके पर डॉ फाल्गुनी सरकार, शोधकर्ता अरविंद चौहान, सुनील कुमार वैष्णवी, मैनेजर आरके सिंह, सेफ्टी आंफिसर कामेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।

