निशिकांत दूबे का फिर मास्टर स्ट्रोक ट्वीट, कहा, लगता है झारखंड में कुछ तुफान आने वाला है
रांचीः गोड्डा से बीजेपी सांसद से पूजा सिंघल प्रकरण और हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रमक रूख अखित्यार कर लिया है। लगभग हर एक पर एक आक्रमक ट्वीट से सियासी हलचल की को बढ़ाते ही जा रहे हैं। निशिकांत ने फिर एक अपने ट्वीट में कहा है कि लगता है कि झारखंड में कुछ तुफान आने वाला है। इस ट्वीट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस ट्वीट के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। सत्ता के गलियारों में इस बात की चर्चा आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है।
इससे पहले साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था कि दाला में कुछ काला है, तभी डीएमओ ईडी जांच से भाग रहे हैं और वक्त मांग रहे हैं। निशिकांत दूबे ने लिखा- ये दिन पर दिन मांगने वाली सरकार के बुरे दिन करीब हैं। जांच में सहयोग न करना साफ दिखाता है कि दाल में कुछ काला नहीं पूरी दाल ही काली है।
एक और ट्वीट में भाजपा सांसद ने लिखा- झारखंड माल मुद्रा पार्टी यानी जेएमएम का तीसरा विकेट भी गिरने की तैयारी में है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी व उनके भाई बसंत सोरेन जी के माइनिंग लीज में सदस्यता खत्म होने के साथ ही अब चुनाव आयोग ने मंत्री मिथलेश ठाकुर जी की भी सदस्यता खत्म करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है।