नेशनल पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप मे भाग लेने झारखंड से नौ खिलाड़ी लखनऊ रवाना
रांची :23- 26 मार्च तक लखनऊ में आयोजित पांचवा नेशनल पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप-23 में भाग लेने पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड से नौ दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी रांची रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुए। टीम के साथ पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह टीम अधिकारी विजय कुमार दत्ता एवं कोच रतन कुमार चौधरी भी साथ मे गए हैं। पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के स्टेट को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ ने बताया कि लखनऊ मे आयोजित पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप में झारखंड से नौ पारा बैडमिंटन खिलाड़ी स्टेट को-ऑर्डिनेटर कमल कुमार अग्रवाल, अतुल चंदन, संजना कुमारी, बजरंगी प्रियरंजन, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार महाराज, रामकुमार, मुकेश चौबे एवं दिलीप कुमार झा चैंपियनशिप में भाग लेने लखनऊ रवाना हुए। सभी खिलाड़ी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेते हुए बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के चयन कमेटी के चेयरमैन डॉ. शिवाजी कुमार, प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता, कमेटी के सीईओ सुनील विश्वास, संजय सर्राफ, नीरज भट्ट, सरोज बाला, आकाश अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

