ब्राउन शुगर, गांजा तथा भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ नौ गिरफ्तार
फारबिसगंज:एसएसबी 56 वी वाहिनी के जोगबनी बीओपी जवानों ने सूचना के आधार पर जोगबनी स्थित इस्लामपुर में छापामारी कर नशीली पदार्थों और भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को देर रात की गई। छापेमारी के दौरान एक लाख 98 हजार 500 नेपाली रुपैया तथा 8 हजार भारतीय रुपैया बरामद किया गया।एसएसबी ने आरोपितों के पास से विभिन्न कंपनी के 12 मोबाइल, एक वेट नापने वाली मशीन, बैंक का विजा कार्ड और डेबिट कार्ड भी बरामद किया गया।
पकड़ाए आरोपितों में अजीम इलियास पिता- इलियास इस्लामपुर, सबनम खातून पिता इकबाल वार्ड 15 बिराटनगर नेपाल, शिवम साह पिता- दिलीप साह विराटनगर नेपाल, मोहम्मद साहिल पिता- जुबेर इस्लामपुर, पुरुषोत्तम चौधरी पिता- गोवर्धन चौधरी वार्ड 15 बिराटनगर नेपाल, अजय कामत पिता- महावीर सिंह विराटनगर नेपाल, राकेश पिता- मिलन विराटनागर, रोबिन राम पिता- रमेश राव बिराटनगर नेपाल, भीगन अधिकारी पिता केसरमन अधिकारी शामिल है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपितों में इस्लामपुर के रहने वाले दो कारोबारी है।बाकी लोग ब्राउन शुगर और गांजा के सेवन कर रहे थे।जोगबनी के इस्लामपुर में बीते कई माह से प्रतिबंधित नशीली पदार्थों का बिक्री धड़ल्ले से चल रहा था, जिसकी सूचना जोगबनी एसएसबी को मिली।सूचना पर एसएसबी ने छापेमारी कर नशीली पदार्थों सहित कारोबारी इसके सेवन करने वालों को हिरासत में लिया। उक्त संबंध में जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्रवाई सूचना के आधार पर किया गया है। इस कार्रवाई में बरामद नशीली पदार्थों व जब्त मोबाइल तथा बरामद नगदी का कागजी प्रक्रिया के बाद सभी आरोपितों को जोगबनी थाना के हवाले कर दिया गया है।

