खूंटी में विभिन्न इमामबाड़ों में नियाज फातिहा का सिलसिला जारी
खूंटी: मोहर्रम के दौरान कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है। रविवार देर शाम खूंटी में सातवीं का निशान सभी अखाड़ों में विधिवत पूर्वक खड़ा किया गया। इस दौरान आज से सभी इमामबाड़ों में नियाज फातिहा का सिलसिला जारी रहेगा।सबसे पुराना अखाड़ा बरपंडा शिवालय रोड खूंटी में महासचिव सयूम अंसारी के द्वारा निशान खड़ा किया गया। मौके पर मौलाना अख्तर साहब के द्वारा फतिया पढ़ा गया। इस अवसर पर अखाड़ा के फिरोज अंसारी अशरफ अंसारी, निजाम अंसारी, पप्पू अंसारी, मोबिन अंसारी, अल्ताफ अंसारी, जहीर अंसारी, शाबान अंसारी, राजा अंसारी, शाहनवाज अंसारी, मुख्तार अंसारी, सलाम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

