नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में पूछताछ कर रही एनआईए
रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) झारखंड में भाकपा माओवादियों और अमन साहू गैंग को हथियार की सप्लाई करने के मामले की जांच कर रही है. एनआईए ने सीआरपीएफ का जवान अविनाश, कामेंद्र सिंह, हिरला गुमान, शिवलाल धवन, कुमार गुरलाल, अमन साहू, विकास आनंद, आकाश कुमार और कुंदन कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. ये सभी पांच दिनों की रिमांड पर हैं.
जानकारी हो कि नक्सली और अपराधियों को हथियार एवं गोली की सप्लाई करने के मामले में एसटीएस ने सीआरपीएफ जवान सहित तीन लोगों को 16 नवंबर, 21 को पकड़ा था. पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 5.56 एमएम की 450 राउंड गोली जब्त की गयी थी. उसी आधार पर 18 नवंबर को गिरोह के कामेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों से मिली सूचना के आधार पर 25 नवंबर को बिहार झारखंड समेत कई राज्यों में छापेमारी की गई थी. इस दौरान बीएसएफ के कांस्टेबल कार्तिक बेहरा, बीएसएफ के रिटायर हवलदार अरुण कुमार सिंह, कुमार गुरलाल, शिवलाल धवल और हिरला गुमान को गिरफ्तार किया था.

