NH-75 अब फोर लेन का होगा. रांची ,लातेहार, पलामू और गढ़वा के लोगों को मिलेगी राहत

रांचीः भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अब एनएच-75 फोरलेन सड़क में तब्दील होगा. वहीं अब यह सड़क लातेहार, मेदिननगर, पलामू, गढ़वा होते हुए सीधे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज की सीमा को टच करेगा. एनएच-75 का विस्तार होने झारखंड की राजधानी रांची के अलावा लातेहार, पलामू और गढ़वा जिले के लोगों को विशेष रूप से राहत मिलेगी. वर्तमान में एनएच-75 फोरलेन रांची से कुडू तक ही बन पाया है.
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत एनएच-75 कुडू से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दोनों जिलें पलामू वाया गढ़वा होते हुए विढ़मगंज उत्तर प्रदेश के सिवाना तक एनएच-75 के फोरलेन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने से संबंधित महत्वपूर्ण मामले को उठाया. सांसद बिडी राम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-75 भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है. यह सड़क रांची-वाराण्सी तक फोर लेन होनी है.
पांच चरणों में होगा निर्माण
एनएच 75 फोरलेन का निर्माण किया कुल पांच फेज में जाएगा. इसका पांचवा फेज खजूरी से विंढमगंज तक का है. वहीं चौथा फेज पलामू जिला के शंखा से गढ़वा जिला का खजूरी तक बाइपास सड़क है. चौथा फेज बाइपास में काफी तेज गति से कार्य चल रहा है. मार्च 2023 तक बाइपास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. उसके बाद क्रमशः तीसरा, दूसरा व पहले फेज का कार्य किया जाएगा. एनएच 75 फोरलेन का तीसरा फेज में शंखा से भोगु तक, दूसरा फेज में भोगु से उदयपुरा तक और पहला फेज में उदयपुरा से कुड़ू तक सड़क निर्माण शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *