नए साल का संकल्प विश्व कप जीतना : हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टीम इंडिया विश्व कप पर पूरा ध्यान लगा रही है। उन्होंने नए साल के संकल्प के बारे में कहा कि भारतीय टीम का संकल्प विश्व कप जीतना है। बता दें कि, भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कल 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर हार्दिक ने कहा कि मुझे पहले पूरी तरह से व्हाइट बॉल क्रिकेट में फिट होने दें, फिर इस बारे में सोचूंगा।
विश्व कप से जुड़े सवाल पर टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि अपने देश के लिए विश्व कप जीतना हमारा लक्ष्य है। दुर्भाग्य से हम 2022 में ऐसा नहीं कर सके, लेकिन हम इस साल भारतीय फैंस के लिए जीतना चाहेंगे।
अपनी गेंदबाजी पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं केवल एक ही भाषा जानता हूं, वह है कड़ी मेहनत। चोट मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन मैं मेहनत में विश्वास रखता हूं। 2022 व्यक्तिगत रूप से मेरा सर्वश्रेष्ठ साल था। हम विश्व कप नहीं जीत पाए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन के बारे में में हार्दिक पटेल ने कहा कि यह मैच के एक घंटे पहले ही पता चलेगा कि टीम में किसको मौका दिया गया है।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाली है। रोहित उंगली की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं, लेकिन वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के दौरान टीम से जुड़ जाएंगे।