नई होल्डिंग टैक्स नीति जल्द,पहले 250 वर्ग फीट तक के आवास पर टैक्स की छूट मिलती थी, अब यह छूट 350 वर्ग फीट तक के आवास पर
रांची। झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बड़ी घोषणा की है।उन्होंने कहा कि सरकार नई होल्डिंग टैक्स नीति लेकर जल्द आ रही है. इसके तहत पहले 250 वर्ग फीट तक के आवास पर टैक्स की छूट मिलती थी, अब यह छूट 350 वर्ग फीट तक के आवास पर दिया जाएगा. सरकार के इस कदम से 85000 परिवारों को सीधा फायदा होगा.
सरकार जल्द ही 100 यूनिट बिजली खपत करने वालों को फ्री में बिजली देने का काम शुरू करेगी।
इसी सरकार में हम विधायक आवास बनाएंगे और गृह प्रवेश भी कराएंगे.. हमारी सरकार ने सचिवालय भवन बनाने का काम शुरू कर दिया है. बहुत जल्द इस राज्य को नया सचिवालय, मंत्री और विधायक आवास बना कर देंगे. इसी सरकार में हम गृहप्रवेश भी कराएंगे.
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में मरांग गोमके पारदेशीय योजना की बात की. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति के बच्चों को मिलता था. लेकिन अब हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि अनुसूचित जाति, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के बच्चों को भी विदेशों में उच्च शिक्षा देने के लिए पूरा खर्च उठाएगी.
इसी तरह राज्य में जल्द ही प्राइवेट स्कूलों के समतुल्य 12 जिलों में इंग्लिश स्कूल खोला जाना है. आने वाले सेशन में यहां पढ़ाई शुरू हो, सरकार की यह कोशिश रहेगी. स्किल यूनिवर्सिटी भी जल्द मूर्त रूप लेगा. बच्चों को शिक्षा लेने में आर्थिक रूप से परेशानी ना हो, इसलिए हमारी सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लेकर आयी है.

