राजद कार्यालय में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई
रांची: प्रदेश राजद कार्यालय रांची में सोमवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।
राजद कार्यालय में राजद नेताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।नमन करते हुए राजद के नेताओं ने कहा कि आज हमलोग महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आज हम सब याद कर रहे हैं। उनके जयंती के अवसर पर सभी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे अग्रदूत थे,जिन्होंने अपने अदम्य साहस,नेतृत्व कौशल और ओजस्वी भाषण से देश के लाखों युवाओं को आजादी के लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया ,उनका नारा था ” तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजादी दूंगा उनके इस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने का काम किया।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, युवा अध्यक्ष रंजन यादव,मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महिला प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी, महासचिव कमलेश यादव,मधुबाला पाण्डेय,बबली गोंद,अनिता देवी,सुनीता देवी, सोनालाल यादव,सुबोध पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

