नेलसन एयोन बागे बने झारखंड ट्राईवल डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक
रांची: झारखंड सरकार ने कई विभागों के अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। कार्मिक,प्रशासनिक एवम सुधार राजभाषा विभाग ने इसकी सूची जारी की है। लिस्ट के मुताबिक झारखंड ट्राईवल डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक पद पर नेलसन एयोन बागे को जिम्मेवारी दी गई है। श्री बागे इससे पहले रामगढ़ और लातेहार में अपर समाहर्ता के पद पर पदस्थापित थे। वहीं स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवम परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव सह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक त्रिवेदी को स्थांतरित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक पद की जिम्मेवारी दी गई है। झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अभियान निदेशक पद पर पदस्थापित भाप्रासे भुवनेश्वर प्रसाद सिंह को अतिरिक्त प्रभार झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक को अगले आदेश तक निदेशक समाज कल्याण विभाग झारखंड के पद पर जिम्मेवारी मिली है। नगर विकास एवम आवास विभाग के निदेशक भाप्रासे आदित्य कुमार आनंद को अगले आदेश तक निबंधन महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। इसके साथ साथ श्री आनंद अगले आदेश तक निदेशक नगरीय प्रशासन नगर विकास एवम आवास विभाग के कार्यों को भी करते रहेंगे।

