न कोई ओटीपी और न कोई पिन,बैंकों से गायब हो रहे हैं खाताधारकों के हजारों रुपए ,मामला खूंटी के बैंकों का

खूंटी : अफीम की खेती के लिए बदनाम खूंटी अब साइबर क्राइम के लिए बदनामी को और कदम बढ़ा चुका है। जी हां जिले के कई बैंको से बगैर खाताधारकों की अनुमति के उनके खाते से रुपए गायब हो रहे हैं। इससे खाताधारकों में चिंता होने लगी है। बिना कोई ओटीपी और बैंक में थम लगाए उपभोकतों के खाते से पैसे गुम हो रहे हैं । दूसरी ओर बैंक वाले भी इसकी जिम्मेवारी नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि आधार कार्ड के जरिए पैसों की निकासी हो रही है। बड़ी बात तो यह है कि खातों से पैसे कटने के बाद भी कुछ लोगों को मैसेज भी उनके मोबाइल पर नहीं आ रहे हैं। जिनके खातों से रुपए गायब हो रहे हैं उनमें से कुछ लोग बैंकों में आवेदन देकर पैसे वापस करने की गुहार लगाई है। मुरहू प्रखंड क्षेत्र के भुक्तभोगी  गुप्ता मेडिकल के संचालक विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि 7 अक्टूबर को एसबीआई बैंक में रखे दस हजार रुपए गायब हो गए।जिसका न कोई ओटीपी आया ना कोई मैसेज आया। वहीं 9 अक्टूबर को बैंक ऑफ इंडिया के खाते से दस हजार रुपए गायब हो गए।  उसका भी कोई और ओटीपी नहीं आया। 10 अक्टूबर को मुरहू शाखा से जब निकासी हुई तो उनको मैसेज आया तब तो मैं दौड़े दौड़े बैंक गया। इस संबंध में जब बैंक कर्मियों से बात की तो बैंक में ने कहा कि आधार के जरिए उनके खाते से पैसे की निकासी की गई है। विनय गुप्ता ने दोनों बैंकों में आवेदन देकर पैसे निकासी की गुहार लगाई है। 30 फरवरी 2022 को बादल मिश्रा ने मुरूम थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि बैंक ऑफ इंडिया समाहरणालय शाखा से 7 अक्टूबर को उनके खाते से दस हजार रुपए और 8 अक्टूबर को पांच हजार गायब हो गए हैं। इस संबंध में उन्होंने खूंटी थाना में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव ज्योति सिंह ने बताया है कि खूंटी जिले में ऐसे दर्जनों मामले हैं। लोगों के खाते से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी बैंक कर्मी इस संबंध में कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा के अनूप कुमार साहू ने कहा है कि उनके संज्ञान में है कि बैंक खाते से कई लोगों के रुपए गायब हो रहे हैं।कई लोगों ने उनसे इस संबध में शिकायत की है। बहरहाल जिला पुलिस प्रशासन जल्द ही इसपर कोई ठोस कदम यदि नहीं उठता है तो साइबर अपराधियों का बनोबल बढ़ता जायेगा और खाताधारकों का पैसे उनके बगैर अनुमति के गायब होते जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *