नेहरू युवा केंद्र,पटना ने बिहटा में किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन
पटना।नेहरू युवा केंद्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में राज युवा क्लब विलाप एवं EKD YOUTUBE CHANNEL के सहयोग से बिहटा प्रखंड परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया नाटक के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण विषयों पर प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दा कुमारी एवं प्रधानाध्यापक नीरज कुमार, सरपंच जय कुमार ठाकुर समेत काफी संख्या में लोगों ने नाटक को देखा कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार ने किया। वहीं चन्दा कुमारी ने कहा की किसी समसामयिक समस्या या सामाजिक प्रश्न पर लोगों के बीच आम जागरूकता को जन्म देने के लिए नुक्कड़ नाटक एक बेहतरीन माध्यम हैं. नाट्य प्रस्तुती के द्वारा लोगों का ध्यान आकर्षित करना इसका मुख्य उद्देश्य होता हैं ताकि इच्छित सुधार और बदलाव की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया जाए। नीरज कुमार ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता सन्देश देते हुए बताया की
शौच के लिए बाहर न जाएं शौचालय का ही प्रयोग करें।
पालीथिन का प्रयोग कत्तई न करें, पालीथिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जल ही जीवन है, पानी बचाएं, टोटियां खुली न छोड़ें। डस्टबिन का प्रयोग करें कूड़ा- कचड़ा इधर-उधर नहीं फेंके, वृक्षारोपण अधिक से अधिक करें। इस मौके पर शुभम राज, प्रवीण कुमार पाठक, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, दिव्यांश कुमार, आदित्य कुमार,आदित्य कुमार, सुधीर कुमार उपस्थित रहें।

