चार जुलाई को शपथ लेंगी मांडर विधानसभा से नव निर्वाचित शिल्पी नेहा तिर्की
रांचीः चार जुलाई को मांडर विधानसभा उप चुनाव से निर्वाचित शिल्पी नेहा तिर्की विधानसभा सदस्य की सदस्यता लेंगी। शिल्पी नेहा तिर्की ने एक तरफा मुकाबले में बीजेपी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 23570 वोटों से पराजित किया था। वे सबसे उम्र की एमएलए भी होंगी। विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी के रूप में मांडर विधानसभा उप चुनाव में निर्वाचित हुई हैं. बताते चलें कि यह सीट मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह में खाली हो गया था। इसकी वजह यह रही थी कि विधायक रहे बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त हो गई थी। उन्हें सीबीआइ की विशेष अदालत ने आय से अधिक मामले में तीन साल की सजा और तीन लाख रुपये के जुर्माना की सजा सुनायी थी.

