मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश

खूंटी: विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न गाईड लाइंस जारी किए गए। प्राप्त गाईड लाइंस एवं एसओपी के तहत 13 नवम्बर को 59 तोरपा एवं 60 खूँटी में होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज सामान्य प्रेक्षक, 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र, विपुल उज्जवल, 60 खूँटी विधानसभा क्षेत्र, विश्राम मीणा एवं पुलिस प्रेक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया और मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक निर्देश प्राप्त किए।
बैठक के दौरान, प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से मतदाता गतिविधियों की निगरानी रखने के लिए प्रत्येक वेब कैमरा की गुणवत्ता, वेब कैमरा का स्थान, इंटरनेट कनेक्टिविटी समेत अन्य का विशेष ध्यान रखें। जिससे किसी भी अनियमितता की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदाताओं की निजता का सम्मान करते हुए सभी कार्यवाही की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में मतदाता की गोपनीयता भंग न हो।
प्रेक्षक ने अधिकारियों को चुनाव के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के लिए आवश्यक तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि वेब कास्टिंग से मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। इसलिए जिला स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष भी पुरी सक्रियता के साथ मतदान के दिन वेब कास्टिंग के माध्यम से पैनी नजर बनाए रखे। इस बैठक में मुख्य रूप से खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के आरओ, वेब कास्टिंग टीम एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *