एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ ने ठाकुरगांव के बेतागी क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान
रांची: एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ ने शनिवार को रांची के ठाकुर ठाकुरगांव के बेतागी, लावागढा, बुतरू ,क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया ।
इस अवसर पर संसद सेठ ने कहा जब देश में विपत्ति पड़ी कोरोनाकल में कांग्रेस के कार्यकर्ता कहां थे ।
भाजपा सेवा करने के लिए राजनीति करती है। परंतु कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के लिए राजनीति करती है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चाहे किसी भी क्षेत्र में हो अपनी सेवा हर मुश्किल घड़ी में देने के लिए तैयार रहती है । भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता लोगों के हर सुख दुख में खड़ी रहती है। यही भाजपा परिवार है। यह सब प्रेरणा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त होता है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, किसान, युवा ,और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य किया आज गरीब कल्याण योजना के तहत विगत 4 सालों से और आने वाले 5 सालों तक प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त में 5 किलो अनाज की व्यवस्था सुनिश्चित की ,आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक मुफ्त में इलाज ,गैस सिलेंडर चूल्हा हो या जनधन खाता किसानों को 1 साल में ₹6000 । वही झारखंड में रघुवर दास की जब सरकार थी तो किसानों को प्रति एकड़ ₹5000 अतिरिक्त दिया जाता था लेकिन जब कांग्रेस और झामुमो की सरकार आई तो सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव गरीब किसानों की चिंता करते हैं वहीं कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है।
कांग्रेस परिवारवादी ने देश को लूट कर अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया देश को कुछ नहीं दिया कांग्रेस ने देश की जनता के धन को लुटा देश को लुटा सिर्फ भ्रष्टाचार इनका एक काम था। सारे विकास के कार्य ठप है। जमीन की लूट हो रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री जमीन घोटाले में जेल में है उनके कई अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है। वृद्धा पेंशन हो, विधवा पेंशन हो, या प्रधानमंत्री आवास सब में बिचोलिया पैसा लेकर काम कर रहे हैं बिना पैसे का कोई काम आज के समय में झारखंड में नहीं हो पा रहा है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही मोदी जी ने गरीबों को सम्मान दिया उनके मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखते हुए गरीबों के लिए ऐसे कई कार्य किया जा रहे हैं। देश को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। आज के इस कार्यक्रम में कांके के विधायक समरी लाल ,मनोज बाजपेई, ठाकुर गांव के मंडल अध्यक्ष उत्पल सहदेव ,स्वामी देवेंद्र प्रसाद ,अशोक साहू ,कमल मोदी ,गिरधारी महतो,झीबरा मुंडा, सहानंद गोप, हरदेव साहू, सहित सैकड़ो की संख्या में लोगशामिल हुए।

