एनडीए के सहयोगियों का धीरे-धीरे बीजेपी से होता जा रहा है मोह भंग: बघेल
रांची। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है बुधवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए बघेल ने कहा कि एनडीए के सहयोगियों का धीरे-धीरे बीजेपी से मोहभंग होता जा रहा है। झारखंड में भी बीजेपी सरकार गिराने में षड्यंत्र कर रही थी। लेकिन सफल ना हो पाई बिहार के सवाल पर कहा कि बिहार में उनकी सरकार टूट गई। दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद गड्ढे में गिर जाते हैं।
बिहार में उनकी सरकार टूट गई. दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद उसमें गिर जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना जनता दल यूनाइटेड और अकाली दल ने भी भाजपा का दामन छोड़ दिया है। जो यह साबित करता है कि भाजपा से अब मोहभंग होना शुरू हो गया है. यह 2024 के लिए एक संकेत है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन बढ़िया काम कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड के आदिवासी भी खेती-किसानी पर निर्भर हैं. यहां भी आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा मिलना चाहिये. ऐसे पौधे लगाये जायें जो मौसम के अनुकूल हों जिससे रोजगार के साथ-साथ आय का साधन भी बने. छत्तीसगढ़ में हमने ऐसा ही किया है. आदिवासियों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता आदि मौजूद थे.

