विधानसभा चुनाव में एनसीपी शरद पवार गुट 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी :राजीव कुमार झा

गणादेश ब्यूरो, रांची: झारखण्ड विधानसभा चुनाव में एनसीपी शरद पवार गुट भी अपनी किस्मत अजमाने की तैयारी में है.इसी कड़ी में पार्टी की राजधानी रांची में दो दिनों तक संगठन के कर्यर्ताओं की बैठक हुई.इसमें पांच प्रमंडल से कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी राजीव कुमार झा ने की. उनके साथ मुफ़्ती अब्दुल्ला अजहर कास्मी और अलोक सिंघ ठाकुर थे.विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया. साथ ही पार्टी से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने की बातें कही गई.पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने अपने क्षेत्र से कर्मठ उमीदवार तैयार करने और चुनाव के लिए तैयारी करने की बातें कही गई.पार्टी को विस्तार करने की पूरी तैयारी है.
बैठक के दूसरे दिन रविवार को होटल केन में आयोजित पत्रकारवार्ता में पार्टी के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी राजीव कुमार झा ने कहा कि झारखण्ड में पार्टी को विस्तार किया जायेगा.इसके लिए मैंने पांच प्रमंडल के कार्यकताओं के साथ बैठक की है. यहाँ के कार्यकर्त्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार साहब से काफी प्रभावित हैं और एक बार फिर से पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कमर कस चुके हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत हम लोग पांच सीटों की मांग कर रहे हैं. यदि पांच सीटें गठबंधन नहीं देती है तो हमलोग40-50सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.पार्टी के कार्यकर्त्ता भी इसके लिए तैयार हैं.
वहीँ ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस स्टेट के जेनरल सेक्रेटरी मुफ़्ती अब्दुल्ला अजहर कास्मी ने कहा कि विधान सभा या लोकसभा चुनाव हो बगैर मुस्लिम वोट के कोई नहीं जीत सकता है. यहाँ पर एसटी का 28,एससी का9सीटें रिजर्व है. झारखण्ड में मुसलमानों को लीडरशिप की जरुरत है और पार्टी के प्रमुख शरद पवार देने को तैयार हैं.मुसलमानों का वोट एनसीपी शरद पवार को जायेगा. बड़े बड़े नेता हमारे संपर्क में है.इंडिया गठंधन पार्टी को सम्मान जनक सीटें यदि देती है तो ठीक है,नहीं तो हमलोग40-50सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
वहीँ एनसीपी नेता प्रभाकर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार एनसीपी शरद पावर गुट को काफी बेहतर परिणाम हाथ लगेगा. पार्टी के कार्यकर्त्ता इसबार मजबूती से लग गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *