एनसीपी ने पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया
गणादेश ब्यूरो
पटना:बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज भाजपा भगाओ देश बचाओ पदयात्रा के चौथा दिन पटना के अदालतगंज , बुधमार्ग , बंदर बगीचा, मौर्या कॉम्प्लेक्स आदि जगहों पर पार्टी के दर्जनों लोगों के साथ पदयात्रा की एवं भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर महँगाई , बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की अपील करते हुए एनसीपी से जुड़कर बिहार को एक नई दिशा देने की अपील की। पदयात्रा के दौरान राणा ने बताया कि जब से नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश में सामाजिक सद्भाव बिगड़ा है।
राणा ने बताया कि भाजपा के बड़े बड़े नेता अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते हैं और देश के भोले भाले, गरीब जनता के बच्चे को मंदिर , मस्जिद , हिन्दू मुसलिम के नाम पर भड़काऊ भाषण देने की ट्रेनिंग देते हैं। समय रहते देश की जनता ने भाजपा नेताओं की मंशा नहीं समझी तो आने वाली पीढ़ी को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है। एनसीपी द्वारा शुरू किए गए पदयात्रा में शकील अहमद , अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता , डॉ एम भारती , राकेश रंजन , पटेल , रंजीत यादव , रोहित रॉय , अजीत सिंह , सुनील सिंह , सुभाष चंद्रा , रामजनम प्रसाद , गोविन्द कुमार , विजय उपाध्याय ,चंद्रमोहन यादव , ललन प्रसाद यादव आदि थे।