15 लाख का इनामी नक्सली इंदल ने किया सरेंडर
रांची : 15 लाख का इनामी भाकपा माओवादियों का रीजनल कमांडर इंदल गंझू ने गुरुवार को पुलिस के सामने सरेंडर किया। डोरंडा स्थित आइजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। वह करीब 20 दिन से झारखंड पुलिस के संपर्क में है। इंदल बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के असरैन गांव का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में पुलिस व माओवादियों के बीच तीन अप्रैल को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच इनामी नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ के बाद ही इंदल गंझू पुलिस के संपर्क में आ गया था ! उसपर बिहार-झारखंड के थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

