दिव्यांगजनों के मतदान करने से शर्मसार होंगे अन्य मतदाता: नवीन शाह
खूंटी: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वार हर तरह से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय टूक टोली स्थित सीएलएफ में जिला प्रशासन के द्वार दिव्यांग मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का संचालन एपीपी एग्रीगेट ने किया। वहीं जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिल्ली से आए राष्ट्रीय दिवयांगजन वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नवीन कुमार साह ने किया। उपस्थित कई दिव्यांगनों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं दिव्यांगों ने मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने मतदान करने का संकल्प लिया। खूंटी जिला के आइकॉन दिव्यांग सुनील नायक ने सभी को वोट करने की बात कही।
मुख्य अतिथि नवीन कुमार साह ने दिव्यांगों को उनके हक और अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा दिव्यांगजों को मतदान करते देख समाज के अन्य लोग शर्मसार होंगे। इससे अन्य लोगों में भी मतदान करने की प्रेरणा मिलेगी। वे लोग भी अपने मताधिकार को समझेंगे। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी मो. रशीद अहमद ने कहा कि इस बार जिले में पहले की तुलना में अधिक वोट होगा। जिला प्रशासन के द्वार कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।
जागरूकता कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले दिव्यांगजनोंं में सुनील नायक,संजय महतो,प्रदीप राम,मुकेश कंचन,पुष्पा मिंज,चंद्रशेखर गुप्ता,नरेंद्र बैठा और किशोर बैठा है। कार्यक्रम का संचालन एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार और अध्यक्षता निदेशक प्रभाकर कुमार ने किया।

