प्राकृतिक पर्व सरहुल हैसला, चपरी,पडड़ीया सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में धूमधाम के साथ
गिद्दी।प्राकृतिक पर्व सरहुल हेसला, चपरी, पडरिया सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया। हेसला सरना स्थल पर लिटू पाहन के द्वारा पूजन किया गया। यहां 11 मुर्गों की बलि दी गई। साथ ही गांव घर में इस वर्ष अच्छी फसलों की पैदावार और मौसम के लिए प्राकृतिक से प्रार्थना की गई। इस मौके पर सभी ने परंपरा और प्राकृतिक सुरक्षा की भी शपथ ली। संध्या में मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवी गंगा बेदिया, नप अध्यक्ष युगेश बेदिया, पार्षद 12 गोपाल मुंडा, बबलू बेदिया, शिवदेव बेदिया, धनेलाल बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, परमेश्वर बेदिया, शंकर बेदिया, पिंटू बेदिया समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।