धरना की सफलता को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने की बैठक
निरसा : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एगारकुंड प्रखंड पर 11 सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 25 जुलाई को एक दिवसीय धरना को सफल बनाने को लेकर 17 जुलाई सोमवार को एक बैठक निरसा में जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी के आवासीय कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष विक्की बाउरी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी उपस्थित हुए। श्री गोस्वामी ने कहा कि कुछ माह पहले प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी ए गार कुंड को एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें समस्याओं का निराकरण करने का मालूम किया गया था लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अभी तक सम्मानजनक पहल उन समस्याओं पर नहीं किया गया। बाध्य होकर पार्टी धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। प्रखंड में सभी योजनाओं में काफी लूट चल मची हुई है। जमीन के पेपर ऑनलाइन कराने पणजी टू में नाम चढ़ाने का नाम पर काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध यह कार्यक्रम किया जा रहा है। बैठक में निरसा प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई, पतित पावन तिवारी, डॉ अरुण कुमार गोराई, रोहित कुमार दास, काजल बाउरी, रुपेश दा, सुंदरलाल महोली, उज्जवल तिवारी, दिलीप मुखर्जी, रामलाल सोरेन, मनीष भारती सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

