रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया
रामगढ़:डीएसटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया जा रहा है। इधर, मंगलवार को कॉलेज के आईआईसी की देखरेख में रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में डॉ० सीवी रमन के विश्व प्रसिद्ध रमन प्रभाव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शरबानी राय, उप प्राचार्य नजमुल इस्लाम ने की।
कार्यक्रम में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, “कबाड़ से जुगाड़” प्रदर्शन और शिक्षक-छात्र संवाद शामिल थे। विज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विज्ञान की विभिन्न शाखाओं से 50 प्रश्न होते हैं और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है।
निबंध लेखन के लिए प्लेसहोल्डर्स को भी सम्मानित किया जाता है। “कबाड़ से जुगाड़” कार्यक्रम में छात्रों द्वारा माइक्रोकंट्रोलर आधारित रेलवे गेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रॉनिक टोटो का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की आयोजन समिति के पदाधिकारी डाॅ. चंदन राज (कार्यक्रम समन्वयक), पल्लब दास, अरुणाभ दत्ता, नीलेश कुमार, कोमल कुमारी, सुगन अभिषेक मुंडू, रूपम पाल, डॉ. बागेश बिहारी, डॉ. सुमंत रक्षित, डॉ. असीम महतो, श्रेयसी भट्टाचार्य थे।

