उलीहातू पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष आशा लकड़ा,ग्रामीणों के साथ की बैठक

खूंटी: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डाॅ आशा लकड़ा ने सोमवार को खूंटी का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने धरती आबा की जन्मस्थली उलिहातु, अड़की पहुंचकर बिरसा ओड़ा में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् उनकी अध्यक्षता में बिरसा पुस्तकालय में ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निराकरण हेतु आवश्यक पहल का आश्वासन दिया गया।
बैठक में डाॅ आशा लकड़ा ने कहा कि 11 जुलाई को जिला प्रशासन द्वारा कैंप का आयेजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली जाएगी। साथ ही समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन और आवश्यक कागजात के साथ शामिल होने की अपील की।
बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संयुक्त सचिव श्री के तउधांग, परियोजना निर्देशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अड़की सहित अन्य शामिल थे।
परिसदन में बैठक: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डाॅ आशा लकड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में जिले के आदिवासी समाज के लोगों की बैठक। इसमें खूंटी, मुरहू, अड़की और रनिया प्रखंड के लोगों ने भाग लिया।
बैठक में डाॅ आशा लकड़ा ने आदिवासी समाज के लोगों से क्षेत्र में व्याप्त जनजातीय समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग क्षेत्र में जनजातीय समाज के हित में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं के संबंध में लिखित तौर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को अवगत कराने की अपील करते हुए कहा कि कोर्ट में लंबित मामलों को छोड़कर आयोग द्वारा जनजाति लोगों की समस्याओं का निःशुल्क समाधान किया जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली की बेव साइट एनएलएसपी.ग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि घर बैठे एंड्रायड फोन के माध्यम से अपनी शिकायतें उक्त साइट पर अपलोड करें, आयोग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *