पतरातू डीएवी में राष्ट्रीय कराटे पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित
पतरातू/रामगढ़ : शिमला में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पतरातू डीएवी के तीन बच्चों ने भाग लेकर एक गोल्ड तथा दो सिल्वर मेडल प्राप्त कर पतरातू डीएवी एवं पूरे पतरातू क्षेत्र का नाम रौशन किया। निकित एक्का ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं नमन पाठक एवं साक्षी कुमारी ने इसी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों के शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि को देखते हुए डीएवी पतरातू परिवार एवं प्राचार्य ने उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित कर इन्हें सम्मानित किया। मौके पर प्रिंसिपल ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे स्कूल में पढ़ते हैं। नमन पाठक निकित एक्का और साक्षी कुमारी ने हमारे स्कूल का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। जीवन में सफलता इनका कदम यूं ही चूमती रहे यही प्रार्थना है ईश्वर से। ये बच्चे कामयाबी के शिखर पर और आगे बढें। साथ ही उन्होंने इन बच्चों के प्रशिक्षक सेंसी विकास पाठक एवं सुमित्रा का भी धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि इनके प्रशिक्षकों की भी मेहनत और तकनीक की तारीफ करनी होगी जिन से प्रशिक्षण प्राप्त कर ये बच्चे इतनी सफलता हासिल कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कराटे के महागुरु प्रमोद पाठक जो साकुल के खेल प्रशिक्षक है जिन्हें भारत गौरव कराटे खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें भी सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रमोद पाठक के मार्गदर्शन पर कई बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बन चुके हैं। जिनके लिए कराटे के महागुरु प्रमोद पाठक निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं

