राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने रिम्स में सुनीता से की मुलाकात, स्वास्थ्य की जानकारी ली
रांची: राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने बुधवार को भाजपा नेत्री द्वारा हैवानियत की शिकार हुई पीड़ित लड़की सुनीता खाखा से मुलाकात की । टीम ने सुनीता के स्वास्थ्य की जानकारी ली। आयोग की टीम में शिवानी डे और शालिनी कुमारी शामिल थीं। साथ ही एक वरिष्ठ वकील भी मौजूद थी.जिला प्रशासन की तरफ से युवती को बेहतर इलाज लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही युवती की सुरक्षा में दो सुरक्षाकर्मी भी लगाए गए हैं. इधर बुधवार को बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। वह रांची से बाहर निकलने की फिराक में थी। लेकिन पुलिस ने बुधवार की सुबह ही सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आज ही सीमा पात्रा को अदालत में पेश किया जाएगा और आज ही उसे जेल भेज दिया जाएगा.मंगलवार को सीमा के यहां काम करने वाली सुनीता का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया गया था. उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची के रिम्स अस्पताल से कोर्ट लाया गया था, जहां उसका बयान दर्ज करवाया गया.

