चतरा जिले में मशरूम उत्पादन किट का वितरण किया गया
चतरा. उद्यान विकास योजनान्तर्गत जिला उद्यान कार्यालय चतरा जिले के सौजन्य से एपीपी एग़ीगेट द्वारा मशरूम उत्पादन कीट का वितरण फर्म के निदेशक, प़भाकर कुमार ने किया।
इस दोरान लाभुको को पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प़शिक्षण का प़माण पत्त भी वितरित किया गया.
एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प़भाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन से सभी लाभार्थी आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवकोपार्जन का मार्ग अपना सकती है.इस दौरान मशरूम उत्पादन के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही मशरूम के फायदे और उसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्वों की जानकारी एपीपी एग़ीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार ने दी।