जमशेदपुर में थाने में महत 20 कदम की दूरी पर दिन दहाड़े मर्डर

जमशेदपुरः जमशेदपुर के आदित्यपुर में रविवार की सुबह अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। थाने से महज 20 कदम की दूरी अपराधियों ने युवक को सिर पर सटाकर गोली मार दी। घटना सुबह साढ़े सात बजे की है। जहां गोली लगते ही सूरज तांती ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। गोली की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग बाहर निकले, वहां अफसरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे मृतक सूरज तांती गुमटी बस्ती स्थित अपने घर से निकला था। पुलिस हत्या के संदिग्ध आरोपित संजय दास गुड़िया दास से पूछताछ कर रही है। मृतक सूरज तांती का विवाद बस्ती के ही ज्योति साउंड के मालिक संजय दास से चल रहा था। अप्रैल माह में संजय दास, उसके पुत्र साहिल दास, गोलू ने सूरज तांती के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया था। मृतक सूरज तांती पार्षद वीरेंद्र गुप्ता का समर्थक बताया जाता है। उस वक्त वीरेंद्र गुप्ता सूरज तांती का पक्ष लेकर मारपीट के आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाना गए थे। लेकिन थाना में एफआइआर नहीं ली गई। उसी समय में ज्योति सांउड के घर में पार्षद के दो भतीजे एवं दर्जनों युवकों के द्वारा हमला किया गया। इस दौरान फायरिंग भी की गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने चार लोगों को जेल भेजा था। मारपीट के बाद मृतक सूरज तांती घर छोड़कर भाग गया था। 20 दिन पहले ही वह घर लौटा था। उसी समय से वह ज्योति साउंड के मालिक संजय दास एवं उनके पुत्र के निशाने पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *