नगर आयुक्त ने वेजिटेबल मार्केट और खादगड़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का किया निरीक्षण
रांची :नगर आयुक्त संदीप सिंह के द्वारा नागा बाबा खटाल स्थित वेजिटेबल मार्केट तथा खादगड़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों के साथ किया गया।सर्वप्रथम उनके द्वारा नागा बाबा खटाल स्थित वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में उन्होंने सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने आवंटित स्थलों पर ही अपनी दुकान लगाएं तथा आस-पास सफाई बनाए रखें। उन्होंने निगम के पदाधिकारियों को कहा कि पूर्व से ही वेजिटेबल मार्केट से महावीर चौक तक तथा मार्केट के आस-पास ‘नो वेडिंग जोन’ घोषित है, इसलिए यह सुनिश्चित की जाए कि उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुकानें, ठेले-खोमचे इत्यादि ना लगे। “नो वेंडिंग जोन” में बैठे वेंडोरो को एक चेतावनी के बाद उनके सामान को जब्त करने की कार्रवाई करे। उन्होंने इसके लिए इंफोर्समेंट टीम को लगातार ड्राइव चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि फल या सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटित किया गया है और उक्त विक्रेता फिर भी अपनी दुकान फूटपाथ पर लगाता है, तो ऐसी स्थिति में उस दुकानदार को चिन्हित करते हुए आवंटन रद्द किया जाएगा। वेजिटेबल मार्केट के निरीक्षण के क्रम में कईएक स्थानों पर मरम्मती की आवश्यकता दिखाई पड़ी, जिसपर नगर आयुक्त द्वारा अभियंत्रण शाखा को त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सुपरवाइजर को मार्केट की नियमित साफ़-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात् उन्होंने संबंधित टीम के साथ खादगड़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का निरीक्षण किया, जिसमें उनके द्वारा साफ़-सफ़ाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पथ बत्ती, पार्किंग शुल्क, स्टैंड पर टोल टैक्स की वसूली इत्यादि का निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने बस एजेंसीज द्वारा उक्त स्थल पर बिना अनुमति के अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों को त्वरित हटवाने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में उन्होंने स्वच्छता शाखा की टीम को बस स्टैंड में नियमित रूप से साफ-सफाई करने तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निदेश दिया।
मौके पर अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद, सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक, निगम के अभियन्ता एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

