बलकुदरा पंचायत भवन में बैठक कर मुखिया विजय मुंडा ने दिए दिशा निर्देश
पतरातू प्रखंड के बलकुदरा पंचायत भवन में मुखिया विजय मुंडा की अध्यक्षता में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजू कुमार मुंडा, उप मुखिया लक्ष्मी कुमारी, वार्ड सदस्य सुमंती देवी, कलावती देवी, चंदा देवी, रानी देवी, राधा देवी, मुन्नी देवी, गुलचन्द मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2022 -23 तक में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, जलसहिया चुनाव की तिथि, पंचायत भवन में प्रत्येक दिन किन प्रतिनिधियों को बैठना है उसकी तिथि साथ ही प्रत्येक माह के किस तिथि को कार्यकारिणी की बैठक रखनी है इन विषयों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिए गए। जल सहिया का चुनाव दिनांक 10/09 2022, कार्यकारिणी की बैठक माह के अंतिम तिथि को, करमा पूजा के बाद योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु फॉर्म भरे जाएंगे तथा प्रत्येक दिन केवल रविवार को छोड़कर रोटेशन के अनुसार दो जनप्रतिनिधि पंचायत भवन में उपस्थित रहेंगे। जिनका मोबाइल नंबर दीवाल पर अंकित रहेगा और लोग उनसे सीधे संपर्क कर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। बैठक के बाद मुखिया विजय मुंडा ने कहा कि अपने पंचायत के लोगों की सहूलियत के लिए हमने यह कारगर और सटीक कदम उठाए हैं। जिससे आम जनों को सीधे-सीधे लाभ पहुंच सके और उन्हें कोई परेशानी ना हो।