कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला से शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया मुहर्रम का जुलूस
रांची: मुहर्रम के मौके पर लीलू अली अंतर्गत जमीयतुल कुरैश पंचायत मुहर्रम कमेटी कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया जो अपने तय समय से निकलकर खेल प्रदर्शन करते हुए कांटा टोली चौक, पत्थलकुदवा, आजाद बस्ती होते हुए कर्बला चौक, उर्दू लाईब्रेरी तक पहुंचा और पारंपरिक खेलों का नुमाइश किया।
जुलूस अपने क्षेत्र से निकाले जाने के दौरान कांटा टोली टाटा मार्ग युनियन बैंक के पास हर साल की तरह इस साल भी भव्य मंच झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी द्वारा सभी अखाड़ा धारियों का पगड़ी बांध कर और तलवार देकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी द्वारा तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी संजीव, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महासचिव मो महताब आलम, एएसआई भीम सिंह, मंटू सिंह,सलीम, ट्रैफिक पुलिस धर्मेंद्र सिंह, लीलू अली अखाड़ा के रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सौलाउद्दीन संजू, मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, जमीयतुल कुरैश पंचायत मुहर्रम कमेटी के खलीफा बब्लू कुरैशी, बारिक, मुस्तफा, जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी, महासचिव परवेज़ कुरैशी, उपाध्यक्ष अफरोज लड्डन, पूर्व अध्यक्ष फिरोज कुरैशी, कांग्रेस वरीष्ठ नेता राजेश छोटू, नौशाद खान, फिरोज खान खां, अफताब कुरैशी, तैय्यब कुरैशी, जाबिर कुरैशी, साजिद, हाजी मिन्हाज, शमशेर कुरैशी, हाजी अजीम कुरैशी, राजा कल्लू, युनूस कुरैशी, तजमुल कुरैशी, अजमल, मोजाहीद कुरैशी, टिंकू राम, कमरान, अरशद , छोटे, फैयाज, फैजान, इनाइत, गुलाब, सदाम कुरैशी, आशिक कुरैशी, बशीर कुरैशी, मासूम कुरैशी, यासीन कुरैशी, सैयद कुरैशी, शब्बीर खान, बेलाल खान, मोख्तार खान, मुमताज कुरैशी सभी को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। जिसमें तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा यूनियन बैंक के पास से कांटा टोली चौक तक जुलूस की शोभा बढ़ाते हुए चल रहे थे।
खेल का हुआ प्रदर्शन:
जाबीर कुरैशी और प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, तैय्यब कुरैशी, आशिक,जिसान, सहित सैकड़ों खिलाड़ियों ने तलवार बाजी,लाठी डंडे का खेल का प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने का ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश का सौ साल चल रहा है, इसी के अंतर्गत झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश है जो झारखंड के लगभग सभी जिलों के कुरैश समाज के बीज जमीयतुल कुरैश पंचायत संचालित हो रहा है। इसी के अधीन जमीयतुल कुरैश पंचायत मुहर्रम कमेटी है जो शहर के लीलू अली अखाड़ा के अंतर्गत है । इस क्षेत्र से पिछले 1972 से जमीयतुल कुरैश पंचायत मुहर्रम कमेटी के नाम से निकल रहा है। पूरे कांटाटोली,इदरीश कालोनी, मौलाना आजाद कालोनी, गौस नगर,रजा कालोनी, सुल्तान कालोनी, रिफ्यूजी कालोनी, रमजान कालोनी आदि से भी ढ़ाई सौ साल पुराना है कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला । वहीं तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा मुजीब कुरैशी से मेरे पिता और कल्याण मंत्री दिवंगत रमेश सिंह मुंडा पुराना और परिवारिक रिश्ता रहा है, इसलिए मैं इनके परिवार का ही हिस्सा हूं।