बिना आदेश के 15 दिनों से गायब है एमपीडब्ल्यू, बंद पड़ा है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
लातेहार : गारू प्रखंड के बाढेसाढ़ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से 15 दिनों से एमपीडब्ल्यू सुजल कुमार रजक गायब है। जिससे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद पड़ा हुआ है। गांव के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लातेहार उपायुक्त को आवेदन देकर की है। गांव के ग्रामीण ने बताया कि बाढेसाढ़ गांव उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण स्वास्थ्य सुविधा हमलोगों को उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में एक बार भी एमपीडब्ल्यू आते नहीं हैं। जिससे सब सेंटर बंद पड़ा हुआ है। इसे देखने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है। वहीं उन्होंने बताया कि गांव में एमपीडब्ल्यू सुजल कुमार रजक को प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन सब सेंटर में महीने में दो दिन ही दर्शन देते हैं और पूरे माह का हाजरी बनाकर वेतन उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की यह गांव मलेरिया जोन रहा है। इस गांव में मलेरिया का प्रकोप बढ़ा हुआ है। हर घर के परिवार को बुखार खांसी जुकाम हो रहा है। इसके बावजूद भी गांव में मलेरिया का जांच नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एमपीडब्ल्यू को कई बार गांव के बुजुर्गो के द्वारा अस्पताल में रोजाना ड्यूटी करने की बात कही। लेकिन एमपीडब्ल्यू का रवैये में सुधार नहीं आ रहा है।ग्रामीणों ने बताया की सुजल कुमार रजक को पहले भी लापरवाही के आरोप में तीन साल के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया था, लेकिन जांच कमेटी ने मानवता के नाते एक बार मौका दिया गया है। लेकिन इनके कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने एमपीडब्ल्यू की शिकायत पूर्व में भी निदेशक प्रमुख तक जा चुका है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच कर एमपीडब्ल्यू पर कार्रवाई करने की मांग की है।