विस्थापित अप्रेंटिस संघ की समस्याओं का जल्द होगा निराकरण: सांसद

रजतनाथ
बोकारो:सांसद पशुपति नाथ सिंह अपने आवासीय कार्यालय में आमजनों की समस्या से रूबरू हुए । सांसद से बोकारो इस्पात संयंत्र के विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।सांसद ने उनकी समस्याओं को अपने स्तर से उच्च स्तरीय बैठक में रखने की बात कही ।सांसद ने आने वाले दिनों में विस्थापित अप्रेंटिस संघ की समस्या के निदान हेतु पहल करने की बात कही । सांसद ने बोकारो के अन्य लोगों की समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर समाधान किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बोकारो जिला भाजपा के भईया आर एन ओझा,हरे राम मिश्रा,विद्या सागर सिंह,मिरिगेंद्र प्रताप सिंह, सिंह,अनिल सिंह,द्वारिका नाथ सिंह मुन्ना,प्रकाश सिंह मोंटी ,विशाल सिंह,राम सुमेर सिंह, आमोद कुमार,सुनील कुमार,सरोज कुमार,बसंत कुमार , शाहिद ,अरविंद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे । इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *