सांसद और विधायक ने किया ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास
रांची: नामकुम प्रखण्ड के अन्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत योजना दसमाईल चौक से उपर डहू तक पथ का शिलान्यास सांसद संजय सेठ एवं विधायक राजेश कच्छप ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, मुखिया सोदाग पतरस तिर्की, मुखिया हरदाग निलमनी तिर्की, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, रोज लकड़ा, कल्याण लिंडा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, प्रमोद सिंह, तेलोस्फोर मिंज, जफर इमाम, सज्जाद, राम बाण्डो, प्रेमनाथ मुण्डा, कुलदीप लकड़ा, रितेश उरांव, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

