मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़,तीन गिरफ्तार 6 मोटरसाइकिल बरामद
साहिबगंज
जिले के ऑडियो थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक लाल रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जिस का चेचिस नंबर आस्था के साथ मजिबूल अंसारी उम्र 22 वर्ष पकड़ा गया। मजीबुल अंसारी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मोटरसाइकिल चोरी का काम करता है। पूछताछ के क्रम में पुलिस को गिरोह का पता चला जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा प्रदीप उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मजीबुल अंसारी के निशानदेही पर झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत ठाकुरगंगती थाना के सिरसा गांव में छापेमारी की गई। यहां से चार मोटरसाइकिल बरामद किए गए। वहीं दूसरी ओर पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर ग्राम स्थित सुदाम शाह के घर से बिना नंबर वाला एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस प्रकार इस पूरे प्रकरण में कूल 6 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।
इस पूरे घटनाक्रम में मजबूर अंसारी उम्र 22 साल पिता अब्दुल सलाम अंसारी छोटा महागामा थाना रंगा जिला साहिबगंज जहीर उद्दीन अंसारी उम्र 35 वर्ष पिता जलालुद्दीन अंसारी ग्राम सिरसा थाना ठाकुर गंगाती जिला गोड्डा एवं सुदाम शाह उम्र 28 वर्ष पिता भीम सा तारापुर थाना हिरणपुर जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक साहिबगंज अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही थी जिसे जिला पुलिस ने गंभीरता के साथ लेते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन कर पाने में सफलता पाई है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने इस कार्य में लगे सभी पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी।