देश में तीसरी बार मोदी सरकार,9 को होगा राजतिलक,नीतीश-नायडू मजबूत कड़ी

दिल्ली: सांसद भवन में शुक्रवार को एनडीए की बैठक हुई। इसमें एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी को चुन लिया गया। तीसरी बार नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 3.0 मोदी सरकार में नीतीश नायडू मजबूत कड़ी होंगे। हनुमान की भूमिका में लोजपा सांसद चिराग पासवान उभर कर सामने आए हैं। वहीं हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने हर हाल में एनडीए के साथ रहने की बात कही। जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू एनडीए का पहले भी पार्ट रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जो इधर उधर कर जीत भी गए हैं वह अगली बार नजर नहीं आएगा। देश में पांच साल एनडीए की मजबूत सरकार रहेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि आज ही शपथ ग्रहण हो, लेकिन आपने रविवार का समय रखा है।
टीडीपी प्रमुख नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। टीडीपी एनडीए का हिस्सा है और एनडीए सरकार में बना रहेगा।
वहीं एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही भावुक वाला पल है। एनडीए के सदस्यों ने मुझ पर जो विश्वास किया है, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा,20×7 मेहनत करूंगा,2047 तक भारत को विकसित भारत बनाऊंगा।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इंडी गठबंधन ने फेक न्यूज का सहारा लिया,जनता को गुमराह करने का काम किया,उन्हें झूठे वादे दिए गए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीसरी बार भी 100 का आंकड़ा पर पहुंच नहीं पाई। जबकि बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है। बीजेपी एक मजबूत इरादा,आत्मविश्वास और निःस्वर्थ भावनाओं के साथ जनता की सेवा करने में विश्वास करती है। जबकि कांग्रेस झूठ और फरेब का सहारा लेकर सत्ता में आना चाहती है। देश की जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में ही बैठने का जनादेश दिया है। वहीं बैठक के बाद पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर आशीर्वाद लिया। उधर नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने के बाद पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है। बीजेपी के कार्यकर्ता सांसद भवन के बाहर ढोल नगाड़े से जश्न मनाते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *