दुर्घटना में घायल छात्रों से मिलने पहुंचे विधायक,महेश्वरी अस्पताल में कराया भर्ती
रांची: क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचानक दुर्घटना की सूचना पाकर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चों को मदद की। आपको बता दें कि कोडरमा जिले यूनिक प्रोग्रेसिव हाई स्कूल टरवन जैनगर कोडरमा के छात्रों ने हुण्डरु पर्यटन स्थल आने के दौरान स्कूल बस सिकिदीरी डॉक्टर मोड़ के समीप दुर्घटना ग्रास्त हो गई। सूचना मिलने पर शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचकर छात्रों से मिल हाल चाल जाना।
घायल छात्रों को महेश्वरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही बेहतर इलाज हेतु चार छात्राओं को रिम्स ले जाया गया। रिम्स के अधीक्षक को तुरंत चिकित्सा की निर्देश दिया।

