एमएलए सरयू राय ने ट्वीट कर मचाई खलबली, पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा और साहिबगंज के तत्कालीन डीएमओ किस्कु के पासपोर्ट की हो जांच
रांचीः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर खलबली मचा दी है। उन्होंने ट्वीट के जरीए एक क्लू भी दिया है। इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। अपने ट्वीट पर लिखा है कि ईडी बरहरवा के पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा और साहिबगंज के तत्कालीन डीएमओ किस्कु के पासपोर्ट की जाँच करे कि ये दोनों कितनी बार विदेश गये हैं और साहा ने 4 साल से कितने स्थानों पर कितने कम्बल किस किस से बँटवाते है और कहाँ कहाँ भेजते हैं,कबसे और कितना मनी लाउंड्रिंग ये लोग कर रहे हैं.इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ईडी को रेलवे से तीन नहीं पांच साल का हिसाब मांगने की सलाह दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि साहेबगंज, पाकुड़ से कितना गिट्टी, पत्थर, वैध-अवैध चालान से गत तीन वर्ष में ढोया है, इसका हिसाब ईडी ने रेलवे से मांगा है। इसमें दो साल हेमंत सोरेन और एक साल रघुवर सरकार का है। ईडी गत पांच साल का हिसाब रेलवे से मांगे। लीज खदानों का क्रॉस सेक्शन नपवाए। अवैध खनन का पता चल जाएगा। बताते चलें कि ईडी ने शनिवार को पंकज मिश्रा समेत 15 लोगों को नोटिस भी भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है.साथ बी इन सभी के घरों के बाहर नोटिस भी चिपका दिया है।