विधायक राजेश कच्छप ने 12 किसानों को दो एचपी डीसी सतही सौर ऊर्जा आधारित पंप सेट का किया वितरण
रांची: खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप ने नामकुम प्रखण्ड में किसान समृद्धि योजना के तहत 12 किसानों को 2 एचपी डीसी सतही सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट चलंत सिंचाई इकाई सेट का वितरण किया। उक्त योजना में कुल लागत 1,81,752/- रु. जिसमें कृषक अंशदान 10% 18,175.20/- रु. राज्य सरकार का अनुदान 90% 1,63,576.8/- है। मौके प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, उप प्रमुख वीणा देवी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह, माधो कच्छप, नूतन पहान, रेणू कुमारी, शैलेश मिश्रा, राजू महतो, मगरा कच्छप, प्रदीप तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

