कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र,ओबीसी के आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग

रांची: प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के उप नेता सह पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर ओबीसी के आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए पुनर्विचार करने की मांग की है। इस निर्णय से झारखंड के पढ़े लिखे नौजवानों को सरकारी नौकरियों में 90प्रतिशत हिस्सेदारी मिल पाएगी।
विधायक ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार झारखंड के हितों की रक्षा करना चाहती है। झारखंडियों को हक और अधिकार दिलाना चाहती है। साथ ही दलित,आदिवासी,पिछड़ों को समुचित अधिकार मिले इस दिशा में प्रयासरत है।
श्री यादव ने कहा कि झारखंड में रहने वाले लोग आजादी के बाद से ही उप निवेशवाद हावी रहा है। कभी बंगाल का दबदबा रहा तो कभी बिहार का,इसका प्रमाण एचईसी और बोकारो स्टील प्लांट है। इसमें काम करने वाले अधिकांश लोग गैर झारखंडी हैं। झारखंड के लोगों की संख्या बहुत ही कम है। यही हाल ईसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल कोल कंपनियों का है। इन कंपनियों में 75प्रतिशत झारखंडी युवाओं को नौकरी मिलना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि पिछड़ों को आबादी के अनुरूप आरक्षण मिले, कांग्रेस इसका पक्षधर है।
झारखंड में 73प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगना चाहिए। साथ ही 1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति बिल को पुनर्विचार कर फिर से राज्यपाल को भेजा जाना चाहिए। इसमें जो भी त्रुटियां हैं उसको संशोधन कर राजभवन भेजना चाहिए। साथ ही जाति आधारित जनगणना कराया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *