नावाडीह में लखी पूजा कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक ममता देवी
गोला प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह में लखी पुजा का आयोजन किया गया था तथा रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम रखा गया था। इस भक्ति कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विधायक ने कहा कि माँ लखी की पुजा विशेष तौर पर बंगाली संस्कृति के लोग ज्यादातर करते हैं, उन्होंने कहा कि मान्यता के अनुसार इस पुजा को करने से घर से दरिद्रता दूर होती है तथा धन और यश की प्राप्ति होती है। उद्घाटन समारोह के उपरांत कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई तथा जागरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
मौके पर मुखिया राजकिशोर कोटवार, उपमुखिया देवी देवी, प्रखंड बीस सुत्री उपाध्यक्ष मनोज कोटवार, दुलमी प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, पुष्पा देवी, गीता देवी,
सुभाष रजवार, बीरबल मुंडा, अक्षय नायक, अशोक नायक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

